आर टी ओ ने पकड़ी रफ्तार
जयपुर RTO रीजन में सर्वर बाधित होने की वजह से करीब 20 हजार वाहनों की RC, LICENSE, PERMIT, FITNESS CERTIFICATE अटक गए थे। इसके चलते लोग नए वाहनों का उपयोग नहीं कर पा रहे थे। अब वाहनो के परमिट, फिटनेस और कर चुकता प्रमाण पत्र जारी हो सकेंगे, जिन वाहनो का Tex बकाया चल रहा है। वह जमा हो सकेंगे।
إرسال تعليق