सबसे ज्यादा मामले मिलने पर बाड़मेर पहले, उदयपुर दूसरे और जैसलमेर तीसरे नंबर पर है। जयपुर में भी 39 केस मिल चुके। जालौर में बुखार आने के बाद दो की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जालौर में मलेरिया से होने वाली मौतों के बारे में अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं कह सकतें। बुखार आया था और निजी अस्पताल में ही जांच करवाई थी।
इधर, डेंगू का भी लगातार ग्राफ बढ़ रहा है। इस साल डेंगू के अब तक 9 हजार 400 पॉजिटिव मिल चुके है। (alert-success)
पीवी की तुलना में पीएफ ज्यादा खतरनाक एसएमएस अस्पताल के मेडिसन के डॉ. पुनीत सक्सेना के अनुसार मलेरिया प्रजाति प्लाजमोडियम वाइवेक्स (पीवी) की तुलना में प्लाजमोडियम फेल्सीफेरम (पीएफ) ज्यादा खतरनाक होता है
टॉप-10 जिले
जिला केस
बाड़मेर 940
टॉप-10 जिले
जिला केस
बाड़मेर 940
उदयपुर 234
जैसलमेर 178
बीकानेर 124
जोधपुर 93
जयपुर 39
प्रतापगढ़ 38
अलवर 37
श्रीगंगानगर 30
राजसमंद 15
( उपयुक्त आंकड़े इस साल के अब तक के हैं)
إرسال تعليق