RTO में अटके काम शुरू, आर टी ओ ने पकड़ी रफ्तार

  
आर टी ओ ने पकड़ी रफ्तार 

 सात दिन से अटक- अटककर चलने वाले RTO Server ने अब रफ्तार पकड़ ली है। इससे RTO - DTO Office में अटके वाहनो के काम फिर से शुरू हो गए है। कई दिनों से अटकी वाहनो को RC और लाइसेंस मिल सकेंगे। 


जयपुर RTO रीजन में सर्वर बाधित होने की वजह से करीब 20 हजार वाहनों की RC, LICENSE, PERMIT, FITNESS CERTIFICATE अटक गए थे। इसके चलते लोग नए वाहनों का उपयोग नहीं कर पा रहे थे। अब वाहनो के परमिट, फिटनेस और कर चुकता प्रमाण पत्र जारी हो सकेंगे, जिन वाहनो का Tex बकाया चल रहा है। वह जमा हो सकेंगे। 

Post a Comment