Skip to main content

प्रदेश के 30 जिलों में फैला मलेरिया, जयपुर में 39 पॉजिटिव

प्रदेश में डेंगू के बाद मादा एनोफिलिज मच्छर के काटने से फैलने वाला मलेरिया भी जानलेवा साबित हो रहा है। मलेरिया के अब तक 33 में से 30 जिलों में 1915 पॉजिटिव आने के बाद विभाग सतर्क हो गया है। 






सबसे ज्यादा मामले मिलने पर बाड़मेर पहले, उदयपुर दूसरे और जैसलमेर तीसरे नंबर पर है। जयपुर में भी 39 केस मिल चुके। जालौर में बुखार आने के बाद दो की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जालौर में मलेरिया से होने वाली मौतों के बारे में अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं कह सकतें। बुखार आया था और निजी अस्पताल में ही जांच करवाई थी।



इधर, डेंगू का भी लगातार ग्राफ बढ़ रहा है। इस साल डेंगू के अब तक 9 हजार 400 पॉजिटिव मिल चुके है। (alert-success)

पीवी की तुलना में पीएफ ज्यादा खतरनाक एसएमएस अस्पताल के मेडिसन के डॉ. पुनीत सक्सेना के अनुसार मलेरिया प्रजाति प्लाजमोडियम वाइवेक्स (पीवी) की तुलना में प्लाजमोडियम फेल्सीफेरम (पीएफ) ज्यादा खतरनाक होता है





टॉप-10 जिले


जिला केस


बाड़मेर 940

उदयपुर    234

जैसलमेर   178

बीकानेर    124

जोधपुर      93

जयपुर        39

प्रतापगढ़     38

अलवर        37

श्रीगंगानगर   30

राजसमंद     15

( उपयुक्त आंकड़े इस साल के अब तक के हैं)

Comments

Popular posts from this blog

फेसबुक पर रिवाल्वर के साथ फोटो अपलोड करने वाले को कोर्ट ने किया आरोप मुक्त

 जयपुर मेट्रो- प्रथम की एडीजे कोर्ट-4 ने फेसबुक प र रिवाल्वर के साथ फोटो अपलोड करने पर आम्र्म्स एक्ट की धारा 5/27 व 7/27 में दर्ज केस में आरोपी रोहन शर्मा को आरोप मुक्त कर दिया। कोर्ट ने कहा कि आरोपी से कोई हथियार की बरामदगी नहीं हुई है। फेसबुक पर केवल फोटो अपलोड करने से प्रथम दृष्टया ऐसा तथ्य सामने नहीं आया है जिससे साबित हो कि आरोपी के फोटो से कोई भय पैदा हुआ हो और उससे कोई व्यक्ति, राज्य के खिलाफ लोक शांति के विरुद्ध अपराध करने के लिए प्रेरित हुआ हो। ऐसे में आरोपी को आरोप मुक्त करना उचित होगा।  अधिवक्ता दीपक चौहान ने बताया कि अनुसंधान अधिकारी ने आरोपी से कोई हथियार बरामद नहीं किया और ऐसा कोई साक्ष्य भी नहीं दिया जिसमें तथाकथित हथियार दिखाकर किसी व्यक्ति को डराया या धमकाया हो। अनुसंधान अधिकारी ने किसी स्वतंत्र गवाह के बयान दर्ज नहीं कराए और ना उन्हें ऐसी कोई शिकायत मिली थी कि आरोपी ने किसी को डराया या धमकाया।  उसने आरोपी को झूठा फसाने के लिए उससे खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाए थे और इस आधार पर ही 15 दिसंबर 2019 को झूठी शिकायत बनाई गई। आरोपी के खिलाफ ऐसा को अपराध नहीं है...

Bush typhus ( Becteria)जयपुर समेत 30 जिले गिरफ्त मे scrub typus cases in Jaipur

पहले कोविड महामारी और अब माइट या पिस्सू के कटने से तेजी से फेल रहा है बुश टाइफस। यह वायरस अब तक जयपुर, उदयपुर, अलवर, राजसमंद, कोटा, चित्तौड़गढ़, करौली, दौसा समेत राजस्थान के 30 जिलों में बुश टाइफस के 1400 पॉजिटिव मिले जिससे चिकित्सक विभाग अलर्ट पर है। वायरस के चलते 15 की मौत हो चुकी है आंकड़ों की माने तो यह दिन बादिन बढ़ते जा रहे है आंकड़ों के अनुसार उदयपुर पहले, जयपुर दूसरे, और अलवर तीसरे, नंबर पर है। प्रदेश के तीन जिले श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बांसवाड़ा में इस साल स्क्रब टाइफस का एक भी मामला सामने नही आया है। इस वायरस को रोकने का जिम्मा चिकित्सा और पशुपालन विभाग का है। परंतु दोनो विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे है। स्क्रब या बुश टाइफस वायरस (बैक्टीरिया) के लक्षण 1) संक्रमण होने के बाद शरीर में प्लेटलेट्स कम बनती है। 2) सांस लेने में दिक्कत होती है। 3) शरीर की मास्पेशियो में अकड़न रहती है। 4) शरीर पिला पढ जाता है और उल्टी होती है। 5) मन ललचाता है और तेज बुखार होता  This is the Robots for the Robot and Jerry Design for You and your family a very happy birthday to you and your f...
आज Ai दुनिया भर में बहुत प्रसिद्ध हो चुका है, तथा इसकी मदद से लोग अपने कठिन कामों को भी आसानी से कर रहे हैं। ऐसे में लोग यह सवाल पूछते हैं कि, Ai Se Paise Kaise Kamaye जिससे वह कम समय में अच्छा पैसा कमा सके। तो आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश करूंगा। परंतु उससे पहले एक महत्वपूर्ण बात यह है कि Ai का निर्माण लोगों की मदद करने के लिए हुआ है तो आपका यह सोचना एकदम गलत है कि Ai सभी की नौकरियां को खत्म कर देगा। बल्कि आप इन नई टेक्नोलॉजी को सीख कर यहां से अपने लिए एक नई Income Source बना सकते हैं तो चलिए बिना किसी देरी के आज के इस लेख "Ai Se Paise Kaise Kamaye" को लिखना शुरू करते हैं। Ai क्या है? इसका क्या इस्तेमाल है। यदि बात करें तो Ai को Artificial intelligence कहते हैं। यह एक प्रकार की ऐसी टेक्नोलॉजी है जो बिल्कुल इंसानों की तरह ही कार्य करती है। अतः आसान भाषा में कहें तो Ai एक ऐसी तकनीक है जो इंसानों की तरह ही सोचने समझने की क्षमता रखती है तथा इस प्रकार की टेक्नोलॉजी तभी कार्य करती है। जब किसी के द्वारा इसे कमांड या आदेश दिया जाता है जैसा कि मै...