RANDOM / BY LABEL (Style 2)

प्रदेश के 30 जिलों में फैला मलेरिया, जयपुर में 39 पॉजिटिव

प्रदेश में डेंगू के बाद मादा एनोफिलिज मच्छर के काटने से फैलने वाला मलेरिया भी जानलेवा साबित हो रहा है। मलेरिया के अब तक 33 में से 30 जिलों में 1915 पॉजिटिव आने के बाद विभाग सतर्क हो गया है। 






सबसे ज्यादा मामले मिलने पर बाड़मेर पहले, उदयपुर दूसरे और जैसलमेर तीसरे नंबर पर है। जयपुर में भी 39 केस मिल चुके। जालौर में बुखार आने के बाद दो की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जालौर में मलेरिया से होने वाली मौतों के बारे में अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं कह सकतें। बुखार आया था और निजी अस्पताल में ही जांच करवाई थी।



इधर, डेंगू का भी लगातार ग्राफ बढ़ रहा है। इस साल डेंगू के अब तक 9 हजार 400 पॉजिटिव मिल चुके है। (alert-success)

पीवी की तुलना में पीएफ ज्यादा खतरनाक एसएमएस अस्पताल के मेडिसन के डॉ. पुनीत सक्सेना के अनुसार मलेरिया प्रजाति प्लाजमोडियम वाइवेक्स (पीवी) की तुलना में प्लाजमोडियम फेल्सीफेरम (पीएफ) ज्यादा खतरनाक होता है





टॉप-10 जिले


जिला केस


बाड़मेर 940

उदयपुर    234

जैसलमेर   178

बीकानेर    124

जोधपुर      93

जयपुर        39

प्रतापगढ़     38

अलवर        37

श्रीगंगानगर   30

राजसमंद     15

( उपयुक्त आंकड़े इस साल के अब तक के हैं)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!