रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, रेलवे बोर्ड ने 11लाख
रेलवे कर्मचारियों के बोनस देने का आदेश दिया। कहा दशहरे तक खाते में क्रेडिट।
JAIPUR : रेलवे बोर्ड ने शनिवार देर शाम कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। जिसके चलते वित्त मंत्रालय ने रेल मंत्रालय के कर्मचारियों को दिवाली से पहले दिए जाने वाले प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस ( PLB) को मंजूरी दी है। इसके बाद बोनस के लिए अग्रणी ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन ( AIRF) के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा और सहायक महामंत्री मुकेश माथुर ने खुशी व्यक्त की है।
यूनियन के संयुक्त सचिव सुभाष पारीक एवम मंडल मुकेश चतुर्वेदी ने बताया की 7000 की सीलिंग लिमिट के हिसाब से 78 दिन का 17951 उत्पादन के आधार पर बोनस दशहरे तक कर्मचारियों के खाते में क्रेडिट हो जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे ( प्रदेश का 90 % हिस्सा ) जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडलों एवम वर्कशॉप के करीब 42 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
Post a Comment